बलिया। बद्री सिंह सेवा संस्थान सहतवार एवं जिला कबड्डी एसोसिएशन बलिया के संयुक्त तत्वावधान में चैन राम बाबा, बड़ा पोखरा, सहतवार में आयोजित चैंपियनशिप के दौरान जनपदीय जूनियर बालिका कबड्डी टीम का चयन किया गया.
इसे भी पढ़ें – बिना ढिंढोरा पीटे जिउतिया अब बेटियों के लिए भी
इसमें ज्योति सिंह, दीपमाला चौहान, रूबी चौहान, अंतिमा यादव, श्वेता सिंह, डिंपल भारती, संजू भारती, विक्की यादव, मुस्कान चौहान, सोनम वर्मा, अनीता सिंह, सुष्मिता सिंह के नाम शामिल हैं. निधि यादव, सृष्टि प्रजापति व ममता भारती को सुरक्षित रखा गया है. इसकी जानकारी जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव तथा आयोजन सचिव नीरज सिंह गुड्डू ने दी.
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.