चिलकहर में दर्दनाक सड़क हादसे के शिकार सभी लोग मऊ के, रिश्तेदारों ने की मृतकों की शिनाख्त
(आशीष दुबे, बलिया)
गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर चट्टी पर पुलिया के पास आधी रात के बाद हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के शिकार 4 लोगों का बलिया के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है – और गंभीर रूप से घायल चार लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
ये घटना शनिवार की रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच की बतायी जा रही है. घटनास्थल गड़वार थाने के चिलकहर चट्टी के पुलिया के पास है. हादसा किसी तेज रफ्तार वाहन के टक्कर मार देने से हुआ है. पीड़ित लोग टेंपो में सवार थे.
हादसे के शिकार सभी लोग मऊ जिले के रहने वाले हैं. ये लोग मिड्ढा गांव के सूरज पैलेस में खाना बनाकर लौट रहे थे. बलिया के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सीएमओ ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव स्थित सूरज पैलेस में एक मुस्लिम परिवार की शादी में सभी लोग खाना बनाने के लिए मऊ से पहुंचे थे. इनमें 11 बावर्ची और एक टेंपो चालक शामिल था.
हादसे में घायल लोगों के नाम
1. मोहम्मद आफताब (38), निवासी बारी खमरिया हैदर थाना खीरी बांध मऊ
2. सेराज (45) निवासी मऊ
3. शमीम अहमद (42) निवासी डोमनपुरा बांध, मऊ
4. इस्माइल उम्र (26) निवासी जमालपुर, थाना बेलवा घाट, मऊ
5. मोहम्मद हासिम (21) निवासी अमीनपुरा थाना रौजा फाटक, मऊ
6. अमिताभ आलम (34) निवासी काशीपुर बड़ी मस्जिद, रौजा फाटक, मऊ
7. इस्तकार अहमद (55) निवासी नियाज मोहम्मद टोला, मऊ
8. अबुलैस (42) निवासी नियाज टोला, थाना सदर, मऊ
हादसे में मारे गये लोगों के नाम
परिवार के लोगों और रिश्तेदारों ने जिला अस्पताल पहुंच कर जिन लोगों की शिनाख्त की है, वे हैं –
1. फिरोज अहमद (45)
2. खुर्शीद अहमद (58)
3. मंजर कमाल (34)
4. मोहम्मद (65)
हादसा कैसे हुआ
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि बलिया से खाना बना करके सभी लोग टेंपो से मऊ जा रहे थे. रास्ते मे गड़वार थाना अंतर्गत चिलकहर के पास देर रात किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी.