सहतवार( बलिया).बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को शिक्षित करने के लिए चलाए जा रहे निपुण भारत अभियान के तहत लखनऊ से आयी निपुण भारत टीम व जूनियर हाई स्कूल सहतवार, बलेऊर के बच्चों द्वारा सहतवार थाना के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से बुजुर्गों, माताओं, बहनों से अपील किया गया कि अपने बच्चों को स्कूल जरुर भेजे ताकि बच्चे पढ़ लिखकर आत्म निर्भर बने. बच्चे पढ़ लिखकर आत्म निर्भर बन जायेंगे तो गाँव क्षेत्र के साथ साथ पूरे देश का विकास होगा.
इस अवसर पर अध्यापक जनार्दन दुबे, राजकुमार यादव, नसीम अहमद, संजय कुमार, सन्तोष यादव, अशोक यादव बच्चों के अभिभावक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट