एमएमडी पब्लिक स्कूल ससना बहादुरपुर के बच्चों ने भी किया धमाल

बिल्थरारोड (बलिया)। सीबीएसई परीक्षा 12वीं के रविवार को निकले परिणाम में एमएमडी पब्लिक स्कूल ससना बहादुरपुर के 75% छात्र/छात्राओं ने सफलता अर्जित किया.
रविवार को निकले रिजल्ट में साइन्स वर्ग में विवेक राय 80.6% प्राप्त कर प्रथम स्थान, ऋषभ सिंह 80.4% द्वितीय स्थान व अंजलि वर्मा 76.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया. वहीँ  कॉमर्स वर्ग में मृत्युंजय पाण्डेय 78.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, प्रीति सिंह 77.8 % अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व विशाल मद्देशिया ने 71% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर सफलता प्राप्त किया है. बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन प्रतिकराज सिंह व प्रिंसिपल बच्चा सिंह ने ख़ुशी का इजहार करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

 

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’