बलिया द होराइजन स्कूल के बच्चों ने किया रामचरितमानस का गायन

live blog news update breaking

बलिया. द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में रविवार को रामचरित मानस का आयोजन का भव्य तरीके से विद्यालय के बालक व बालिकाओं के द्वारा सुंदर तरीके से प्रस्तुति किया गया. कार्यक्रम का आयोजन तुलसी पूजन कर किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित विजय नारायण शरण जी राम कथा, भागवदगीता कथावाचक रहें. इस रामचरित मानस में बच्चों के द्वारा बालकाण्ड,किसकिंधा कांड, अयोध्या काण्ड, अरण्यकाण्ड का मुख्य रूप से बच्चों द्वारा सुंदर तरीके से प्रस्तुति किया गया. इस को सुनकर श्रोता और अभिभावक भावविभोर हो गए.

विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने कहा कि रामचरितमानस कराने का उद्देश्य है कि बालक बालिकाओं में पढ़ाई के साथ-साथ हमारे धार्मिक ग्रंथों का भी जानकारी एवं स्मरण होना अति आवश्यक है. इस कार्यक्रम के साथ-साथ मिशन शक्ति का भी कार्यक्रम रखा गया. गड़वार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप यादव, हल्का प्रभारी अरुण यादव, रजनी ज्योति, प्रतिभा यादव ने मिशन शक्ति के बारे में बताया. आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है. पुलिस प्रशासन आपके साथ है.

आप 1090 के नंबर पर डायल कीजिए प्रशासन हर जगह आपको मदद करने के लिए तैयार है. विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने मुख्य अतिथि एवं सभी अभिभावकों का स्वागत अभिन्दन एवं आभार व्यक्त किया.
इस मौके पर जितेंद्र नाथ मिश्रा मीनू सिंह आकांक्षा पांडे मेनका सिंह रूपा सिंह कृष्ण मोहन यादव अभिषेक तिवारी एलबी रावत विश्वजीत केसरी सुखनंदन मौजूदरहें.
इस कार्यक्रम का निर्देशन म्यूजिक टीचर रोशनी सिंह तथा प्रभाकर तिवारी ने किया.

बलिया से ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE