बच्चों के विवाद में बड़ों के बीच मारपीट, दस घायल

बांसडीह (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डुमरिया में मंगलवार की सुबह बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्ष के दस लोग घायल हो गये. दोनों पक्ष द्वारा सहतवार थाने में तहरीर दी गई है. सहतवार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ग्राम सभा डुमरिया निवासी रामाशंकर राजभर के नाद के पास बगल के रहने वाले अक्षयलाल राजभर के घर के बेटे कुछ समान फेक दिए थे. इसी पर रामाशंकर के घर की औरत आपत्ति जताई. देखते ही देखते मामला बढ़कर मारपीट में बदल गया. इस वारदात में एक पक्ष के रामाशंकर राजभर (50) पुत्र स्व. जयी दीपक (18), सुशीला (30), कलावती (45), ममता (14), सुनीता (18) गम्भीर रूप से घायल हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष के अक्षयलाल राजभर (40), मुक्तेश्वरी (60), दुर्गावती (35), राजेश कुमार (25) घायल हो गये. पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE