बच्चों ने डांस मिमिक्री कॉमेडी से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया

सिकंदरपुर, बलिया. तहसील क्षेत्र सिकंदरपुर अन्तर्गत एल एन नेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूल सिवानकलां के वार्षिकोत्सव एवं पुस्तक मेला साइंस एग्जीबिशन समारोह तथा 12वीं क्लास के बच्चों का विदाई समारोह मनाया गया.

इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हाजी मुमताज अहमद तथा विशिष्ट अतिथि इम्तियाज अहमद ने फीता काटकर किया इस कार्यक्रम में बच्चों ने एक से एक बढ़कर डांस कर लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया. बच्चों ने डांस मिमिक्री कॉमेडी से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया.

कार्यक्रम में सीनियर छात्रों की विदाई के साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में क्लास 1 से लेकर 5 तक प्रथम आये बच्चे सान्वी सिंह कृति कुमारी आर्यन राघवा प्रीति कुमारी तनु वर्मा आर्यन वर्मा तथा क्लास 6 से 8 वी तक के प्रथम बच्चे आचल वर्मा खुशी वर्मा रूबी वर्मा श्रुति शर्मा गोल्डी वर्मा शाकिब अली आदित्य मिश्रा आदि रहे. साथ ही अगली कक्षा में प्रमोटेड हुए छात्र छात्राओं को विद्यालय द्वारा प्रमाणपत्र,मेडल व कप प्रदान कर सम्मानित व उनका उत्साहवर्धन किया गया. प्रत्याशा तिवारी (प्रिंसिपल) नियाज अहमद मृत्युंजय मिश्रा अयान आदिल नवाज जियाउल हुसैन तौशिफ रजा नेहा सिंह मधु सिंह मिभा राय अर्चना राय स्वेता श्रीवास्तव श्वेता राय गुलाफ़जा खातून सनोज रावत आलोक पांडेय आदि शिक्षक गण आदि मौजूद रहे.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’