​बच्चा पढ़ रहा है देहरादून अकादमी में, यहां दर्ज हो गई एफआईआर

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदेवा ढाही के जयप्रकाश मिश्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी सुलखान सिंह को शिकायती पत्र देकर एसपी के निर्देश से अपने व अपने परिवार के खिलाफ दर्ज मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच कराने की गुहार लगाई है.
बता दें कि गांव के ही उपेंद्र यादव की पत्नी शकुंतला देवी ने घर में घुस कर मारपीट करने व समान नुकसान करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह को दिया था. जिस पर बैरिया पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया था. पुलिस अधीक्षक का निर्देश पाकर बैरिया पुलिस ने देहरादून डिफेन्स अकादमी में देहरादून में रहकर पढ़ाई करने वाले मिथिलेश मिश्र, उनके पिता जयप्रकाश मिश्र, चाचा श्रीप्रकाश मिश्र व ओमप्रकाश मिश्र पर रिपोर्ट दर्ज करवा दिया. जबकि डिफेन्स अकादमी देहरादून ने यह लिखित प्रमाण पत्र दिया है कि शकुंतला देवी जिस दिन मारपीट की घटना बता रही हैं, उस दिन मिथिलेश मिश्र डिफेंस अकादमी के क्लास में उपस्थित थे. इस बीच क्षेत्रीय विधायक ने जेपी मिश्र व उनके परिजनों को आश्वस्त किया है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी. इस फर्जी मामले में किसी को भी फंसने नही दिया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’