मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 19 अगस्त को होगा बलिया आगमन

Movement intensified regarding Chief Minister's arrival in Jaiprakash Nagar on 21st

बलिया। बलिया बलिदान दिवस (19 अगस्त) पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया आएंगे.

 

उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश ने मनाया इसमे बलिया विशेष है. आजादी की लड़ाई में 1857 के महानायक मंगल पांडे बलिया के ही है. पूरे देश में सबसे पहले आजाद होने का गौरव बलिया को ही प्राप्त हुआ है. चित्तू पांडे के नेतृत्व में बलिया 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में सबसे पहले आजाद हो गया. व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में बलिया के महानायक जयप्रकाश नारायण रहे. आजादी के बाद से ही बलियावासी 19 अगस्त को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हैं.

 

इस दिन जेल का फाटक खुलता है और जेल से क्रांतिकारी और सेनानी बाहर निकलते हैं. आजादी के अमृत महोत्सव में 19 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया आ रहे है. मुख्यमंत्री स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिजनों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)