बलिया। 22 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कार्यक्रम बलिया में संभावित है. वे कुछ कार्यालयों का निरीक्षण, नगर निकायों की सफाई व्यवस्था, विभिन्न परियोजनाओं एवं गांवों में विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन एवं समीक्षा बैठक करेंगे. जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी दशा में जनपद मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान समीक्षा बैठक तथा स्थलीय निरीक्षण के दौरान समस्त सूचनाओं एवं तैयारी सहित उपस्थित रहेंगे. अगर पहले से किसी अधिकारी द्वारा अवकाश या मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्राप्त कर ली गई है तो उसे निरस्त समझा जाए.