

बलिया. वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्रीद्वारा ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन 01 मई, 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा जिसमें जनपद कोषागार के पेंशनरों की सहभागिता वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से होगी.
उपरोक्त के सम्बन्ध में बताया गया हैं कि विकास भवन सभागार में01 मई, 2022 को मुख्य मंत्री द्वारा ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिंग की व्यवस्था पूर्वान्ह 11 बजे से होगी.
आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सक ओपीडी
बलिया. आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने तथा सामान्य जन को जटिल एवं गंभीर बीमारियों की सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए पूर्व से संचालित अस्पतालों के अतिरिक्त कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार कक्ष में 30 अप्रैल 2022 से ओपीडी संचालित हो रही है. होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा प्रातः 10 बजे से अपराह्न बजे तक नियमित रूप से मरीजों का उपचार किया जाएगा.

चूंकि कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर जनसामान्य एवं वादकारी उपस्थित होते हैं ऐसी स्थिति में ओपीडी संचालित होने इन सभी को सुलभ चिकित्सकीय लाभ मिलेगा. साथ ही होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक इलाज को बढ़ावा मिलेगा.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)