राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री ने ट्रांसफर की धनराशि

लखनऊ/बलिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 55.77 लाख लाभार्थियों को 836.55 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया. इनमें बलिया के लाखों लाभार्थी भी शामिल हैं. जिले में 1.7 लाख लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभ पहले से ही मिल रहा है और इसमें लगभग 15 हजार से अधिक नए लाभार्थी भी शामिल हुए हैं.

बलिया में विकास भवन के एनआईसी कक्ष में विधायक धनंजय कनौजिया, जिलाधिकारी अदिति सिंह व सीडीओ प्रवीण वर्मा ने कुछ लाभार्थियों के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखा और मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना.

इस दौरान लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’