मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया दुबहड़ स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रीतम कुमार मिश्रा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबहड़ का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें उनके साथ डा हरिनन्दन प्रसाद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी भी रहे. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबहड़ पर वार्ड, लेबर-रूम, दवा स्टोर एवं वैक्सीन स्टोरेज का निरीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया. साफ-सफाई एवं चिकित्सकीय व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी. स्टोर में दवायें प्रचुर मात्रा में पायी गईं एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित पाये गये. चिकित्सालय पर प्रसव व्यवस्था शुरू कराने हेतु महिला चिकित्साधिकारी डा. मुहसीना बेगम को निर्देश दिये गये.

मुख्य चिकित्साधिकारी को वहाँ मौजूद कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सामु0 स्वा0 केन्द्र के समीप स्थिति थाने के कर्मचारियों द्वारा चिकित्सालय के आवास पर निवास किया जा रहा है, जिससे सामु0 स्वा0 केन्द्र पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों को आवासीय सुविधा नहीं मिल पा रही है. जिससे आकस्मिक चिकित्सा हेतु कर्मचारी चिकित्सालय पर उपस्थित नहीं रह पाते है. जिससे सम्पूर्ण चिकित्सकीय व्यवस्था आमजन को उपलब्ध नही हो पा रही है. मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया द्वारा इस सम्बन्ध में कहा गया कि पुलिस अधीक्षक, बलिया से वार्ता कर इसका समाधान जल्द से जल्द निकाला जायेगा.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’