छात्रों का  काव्य कौशल कला देखकर विभोर हुए गुरुजन

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के अखनपुरा स्थित नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कृत भारती के तत्वावधान में आयोजित संस्कृत सप्ताह के चतुर्थ दिन ‘संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस प्रतियोगिता में चार टीमों में बांटा गया. जिसमें  246 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में प्रथम स्थान वाल्मीकि वर्ग ने 14.5 अंक, द्वितीय  पाणिनि वर्ग 10 अंक के साथ, तृतीय वोपदेव वर्ग 9 अंक के साथ  स्थान प्राप्त किया.

निर्णायक की भूमिका में प्रमोद कुमार सिंह, उमापति, सुमंत ठाकुर रहे. प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह ने छात्रों का  काव्य कौशल कला देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया. छात्रों को  स्वयं सस्वर काव्य पढ़कर  उनका उत्साहवर्धन कर प्रोत्साहित भी  किया. इस मौके पर कौशल पांडेय, चंद्रशेखर यादव  आदि की भूमिका सराहनीय रही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’