सुखपुरा बलिया।उठो जागो फाउन्डेशन (दिल्ली- नागपुर) द्वारा विद्यार्थियों के लिए चेस टूर्नामेंट रविवार 4 दिसंबर 2022 से रामरेखा ज्ञानपीठ (जनऊपुर, बलिया, उप्र) में प्रारंभ हुआ। यह टूर्नामेंट 14 जनवरी 2023 तक लगातार चलेगा और आगामी गणतंत्र दिवस पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
उठो जागो फाउन्डेशन के अध्यक्ष परमात्मानंद पांडेय तथा रामरेखा ज्ञानपीठ के प्रबंधक हीरा पांडेय शास्त्री की देखरेख में यह टूर्नामेंट होगा । इस टूर्नामेंट से पहले विद्यालय के बच्चों को एक महीने तक चेस खेलने का प्रशिक्षण दिया गया और प्रशिक्षण भी निरन्तर जारी है । जो विद्यार्थी सीखते जाएंगे, उनकी जोड़ियाँ क्रमशः प्रतियोगिता में सहभागी होती जाएंगी।
टूर्नामेंट के शुभारंभ पर जिन विद्यार्थियों की 6 जोड़ियाँ सहभागी हुईं, उनमें सारिया बानो–रितिका गुप्ता, नीरज राजभर–अंकित राजभर, सोनू कुमार–शिल्पाप्रजापति, गुलनाज परवीन – सोनम गोंड, अयान अन्सारी, शाहीना परवीन, शिवम मिश्रा –ब्रजेश कुमार मिश्रा शामिल रहे।