इलाहाबाद। कटरा स्थिति उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय लघु उद्योग निगम के खाते से जालसाजों ने 37 लाख रुपये उड़ा दिए. ये जालसाजी चेक का क्लोन बनाकर किया.
एक जालसाज ने इसी पैसे के बलबूते बैंक से लग्जरी कार भी फाइनेंस करवा ली. जालसाजों ने निगम से जारी 20 लाख और 17 लाख रुपये के चेक का क्लोन बनाया और इसे अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया. जबकि ओरिजनल चेक निगम के पास ही है. निगम का खाता कर्नलगंज के पंजाब नेशनल बैंक में है. खाते से जब पैसा निकलने लगा तो निगम के मैनेजर ने बैंक से सम्पर्क कर पैसे के लेन देन पर तुरन्त रोक लगवाई. समय रहते कदम उठाने से 20 लाख के भुगतान को खाते में जाने के बाद भी ब्लॉक कर दिया गया, लेकिन 17 लाख से जालसाज ने लग्जरी गाड़ी ले ली और कुछ कैश निकाल लिए. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है.