जे एन सी यू में नकल विहीन परीक्षाओ का हो रहा आयोजन

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय के मार्गदर्शन में तथा निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाएं नई शिक्षा नीति के अनुसार नकल विहीन परीक्षाएं कड़ाई से संचालित की जा रही है. जेएनसीयू की परीक्षाएं 30 जनवरी 23 से चल रही है.
परीक्षाओ के दौरान प्रोक्टोरियल समिति के सदस्य डॉ रूबी, डॉ विजय शंकर पांडेय, डॉ नीलमणि त्रिपाठी एवं डॉ मनोज द्वारा छात्र छात्राओं की कड़ाई से जांच की जा रही है.
परीक्षा की केंद्राध्यक्ष डॉ पुष्पा मिश्रा ने बताया कि अभी तक कुल 24 विषयों की परीक्षाएं सफलता पूर्वक संचालित की जा रही है साथ ही विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग किये जाने की अवस्था में उन पर कार्यवाही की जा रही है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE