पीएचसी कोटवा, मुरलीछपरा और सीएचसी सोनबरसा का औचक निरीक्षण

बैरिया (बलिया)। सीएमओ डॉ. पीके सिह व डिप्टी सीएमओ केडी प्रसाद ने गुरुवार को पीएचसी कोटवा का औचक निरीक्षण किया. यद्यपि यहां 11 बजे से ही सीएमओ के आने की सूचना थी. यहां तीन लोग अनुपस्थित पाए गए, जिन्हे अनुपस्थित लगा कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

bairiya_cmo

यहां तैनात राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन व आशा कार्यकर्तियों ने अपने लम्बित भुगतान की मांग की. जिसे तत्काल भुगतान कराने का आश्वासन दिये. सीएमओ के आने की सूचना पर पहुंचे व्यापारी नेता रोशन गुप्त, प्रधान प्रतिनिधि संजू गुप्त ने एमओआईसी के अनुपस्थित रहने, एन्टी रैबिज इन्जेक्शन के न रहने, प्रसव के लिये आने वाली महिलाओं का आर्थिक शोषण, प्रसूता के लिये दूध फल आदि कभी नहीं दिए जाने तथा साफ सफाई की व्यवस्था न होने की शिकायत की. सीएमओ ने लोगों के सामने ही एमओआईसी से मोबाइल पर बात की तथा यहां के सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया. उधर, सीएमओ ने पीएचसी मुरलीछपरा व सीएचसी सोनबरसा का भी निरीक्षण किया, जहां नौ लोगों को अनुपस्थित पाने पर कार्रवाई की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’