जयंती पर चौधरी चरण सिंह का भावपूर्ण स्मरण

बिल्थरारोड (बलिया)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को नगर के चौधरी चरण सिंह तिराहे पर सपा नेता राजेश पासवान व सीयर ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ चरण सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया.

इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीयर ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल ने कहा कि चौधरी जी किसानों के मसीहा थे. वहीँ सपा नेता राजेश पासवान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने पटवारी प्रथा को समाप्त कर समाज के हर वर्ग को हक दिलाने का काम किया और किसानों के लिए अनेक योजनाओं का सूत्रपात किया. वक्ताओं ने चौधरी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके विचारों को आत्मसात कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प जताया.

कार्यक्रम में सपा विधान सभा अध्यक्ष समशाद बासपारी, बब्बन यादव, कल्पनाथ यादव, मोतीचंद यादव, रामकृपाल यादव, राशिद कमॉल पाशा, शारुख, शेख एजाजुद्दीन, सतीश यादव, अनिल यादव, रविन्द्र यादव, विजयशंकर यादव, रामअशीष यादव, सद्दाम, बेचू यादव, रामाश्रय यादव, अमर मौर्य आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर लोकगीत कलाकारों ने गीत के माध्यम से चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’