सुरहा ताल किनारे भी व्रतियों ने अचरा पसार की मइया से गुहार

बेरुआरबारी (बलिया)। क्षेत्र में छठ महा पर्व के अवसर पर सभी घाटों पर पूजा के लिए उमड़ी भीड़ व छठ मां के गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. वही झालरों व लाइटों से सजे घाट ऐसा लग रहे थे मानो आसमान से तारे उतर आए हो.

https://ballialive.in/10177/devotees-first-offer-water-to-the-sun-astachalgami/

https://ballialive.in/10211/ghats-of-ghazipur-to-view-this-show-on-chhath/

जगमग करता सुरहताल के किनारे छठ पूजा में सभी पुरुष महिलाओं ने श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना किया. सूर्यपुरा, दितिवड, सूर्यदेवता मंदिर स्थित कैथवली पोखरा, देलहुआ बन, शोकहरण नाथ असेगा शिव पोखरा सब जगह गांव के युवकों ने अपने अपने तरह से खूब सजाया.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’