कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनियर में लगा चटनिया मेला

मनियर, बलिया. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जो लोग कीन्हीं कारण बस बलिया ददरी मेला एवं कार्तिक स्नान करने गंगाजी के किनारे नहीं पहुंचे उनमें से बहुत लोगों ने मां सरजू में मनियर के पतारघाट, एलासगढ़, गोंड़ौली, ककरघट्टा आदि घाटों पर स्नान किया एवं देवालयों में पूजा अर्चना की।

 

सायं काल मनियर थाना क्षेत्र के उत्तर टोला दार्रे पर चटनिया मेला भी लगा जो पुराने समय से चटनिया मेला कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगता था जो विलुप्त के कगार पर था।

 

इस बार समाजसेवियों के प्रयास से विलुप्त चल रहा चटनिया मेला पुनर्जीवित हुआ जिसका बच्चों ने लुफ्त उठाया।

(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’