पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय कार्ड में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने दिया धरना

बीएलओ को हटाने की मांग पर अड़े

रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के दिगरजा गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पात्र गृहस्थी कार्ड एवं अंत्योदय कार्ड का निष्पक्ष जांच एवं वर्तमान बीएलओ को हटाने की मांग को लेकर तहसील प्रांगण में जमकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे तहसीलदार शिवधर चौरसिया को पत्रक सौंप चेताया कि उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं किया गया तो आन्दोलन और तेज किया जायेगा.

प्रधान प्रतिनिधि धनजीत चौहान, राजेश राजभर, लक्ष्मण राजभर व शकुन्तला देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं व पुरुष नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण पहुंच कर धरना पर बैठ गये. आक्रोशित ग्रामीण गांव के बीएलओ उर्मिला सिंह द्वारा पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय लाल कार्ड में अपात्रों को चयन किये जाने का विरोध व बीएलओ को हटाने की मांग कर रहे थे. अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड को किसी दूसरे सक्षम अधिकारी से जांच कराकर बनाने की मांग पर अड़े थे. धरनारत लोगों ने आरोप लगाया कि शासन के निर्देश के बावजूद अन्त्योदय कार्ड में हेराफेरी की गयी है. बीएलओ उर्मिला सिंह के पति पूर्व प्रधान हैं  वही बीएलओ का कार्य करते हैं  जो राजनैतिक द्वेष चलते सूची में अपात्रों का चयन किये है. इस मौके पर गीता देवी, झगरू चौहान, राजू चौहान, मीना देवी, रेशमी देवी, कलावती, धनेश्वरी देवी, राजमती देवी आदि दर्जनों महिलाएं पुरुष मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’