रेवती (बलिया)। विकासखंड के आसमान ठोंठा ग्राम पंचायत के प्रधान ने विकास खंड अधिकारी पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से धन उगाही का आरोप लगाया है. इसके लिए ग्राम प्रधान राजेश कुमार पांडे ने रेवती खाने पर तहरीर दी है. पुलिस को दी गई तहरीर में प्रधान ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 तथा 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) का मेरे ग्राम पंचायत में 8 लोगों के खाते में धन आया है. खंड विकास अधिकारी द्वारा मुझसे प्रति लाभार्थी 10 हजार रूपए वसूल कर देने का दबाव बनाया जा रहा है. उक्त बातें मेरे मोबाइल के काल रिकॉर्ड भी है. लाभार्थियों से धन लेकर खंड विकास अधिकारी को धन पहुंचाने पर ही उन्होंने मनरेगा अकाउंटेंट विनोद कुमार रश्मि से मेरा कोई कार्य न करने तथा मनरेगा मजदूरी का लिस्ट ना देने का मौखिक निर्देश दे दिया है. जिससे विनोद रश्मि मुझसे उलूल जुलूल बोलने लगे, तथा मुझ पर झूठा आरोप लगाने के लिए खंड विकास अधिकारी का ढाल बने हुए हैं. इस बाबत खंड विकास अधिकारी वीरभान सिंह का कहना है कि प्रधान द्वारा लगाया जाने वाला आरोप बेबुनियाद है. बीते 4 अक्टूबर को प्रधान द्वारा लेखा मनरेगा के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था. जिसकी तहरीर स्थानीय थाने में दे दी गई है.