सहतवार रेलवे लाइन के पास मिला छपरा के युवक का छत विछत शव, सनसनी

सहतवार(बलिया)। रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल से आगे सोमवार की सुबह एक युवक का छत विछत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर सहतवार पुलिस मौके पर पहुंची. शव की तलाशी में कुछ कागजात व मोबाइल मिला. मोबाइल से बात करने पर उसके घर वाले मौके पर पहुंचे और शव की पहचान मनोज प्रभाकर सिंह पुत्र कृष्णदेव सिंह(32) रतनपुर भगवान बजार (छपरा) बिहार के रूप में की. पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’