परिषदीय विद्यालय दोपही में अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़

दुबहर, बलिया. विकास खण्ड दुबहर अंतर्गत ग्राम पंचायत दोपही,अगरौली के प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती में मंगलवार की रात नवनिर्मित विकलांग शौचालय का फाटक, सीट, फर्नीचर, टोंटी तथा आफिस का ग्रिल को टेढ़ा कर अराजकतत्वों द्वारा सरकारी कागज़ बाहर फेंक कर तोड़फोड़ किया गया.

ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती दोपही, अगरौली गांव से उत्तर दिशा में है. अराजक तत्वों द्वारा आये दिन स्कूल को क्षति पहुंचाना नित्य क्रिया बन गई है. शाम ढलते ही वहां पर पियक्कड़ों का जमावड़ा होने लगता है तथा देर रात तक वहां पीने पिलाने का कार्य चलता है तथा उन्हीं अराजक तत्वों द्वारा सरकारी संपत्ति को हानि पहुंचायी जाता है.

 

इस मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश गुप्ता ने बताया कि इस मामले को बिगत 1 फरवरी को स्थानीय थाने को लिखित सूचना दी गई, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से सरकारी संपत्ति को बार- बार नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वहीं प्रधानाध्यापिका संजू यादव ने बताया कि जब भी सुबह आती हूं तो स्कूल प्रांगण में तथा क्लास के अन्दर गिलास और बोतल का जमावड़ा लगा रहता है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’