सहतवार, बलिया. स्थानीय नगर पंचायत में स्थित बहुचर्चित योगीराज श्री चैनराम बाबा मठ के नए महंथ के बृहस्पतिवार की दोपहर गोलोकवासी हो चुके राजेश्वर दास के वसीयत के उत्तराधिकारी के रूप में मठ के महंत सुखदेव दास की श्री श्री की उपाधि देते हुए मठ की गद्दी सौंपी गई. परसा मठ के महंथ श्री श्री कमल नारायण जी ने विद्वत ब्राह्मणों के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मठिया प्रांगण में महंथ बनने की प्रक्रिया को पूरा करते हुए विधि-विधान पूर्वक तिलक लगाकर व चादर विधि द्वारा सुखदेव दास को महंताई की गद्दी पर आसीन कराया.
तत्पश्चात श्री श्री सुखदेव दास जी महाराज ने महंताई की गद्दी मिलने के उपरांत चैनराम बाबा समाधि स्थल पहुंचकर मत्था टेका. तदुपरांत विधि सम्मत पूजन अर्चन की. प्रसपा नेता नीरज सिंह” गुड्डू “के अलावा हजारों लोग इस आयोजन के गवाह बने.
इससे पूर्व गोलोकवासी श्री श्री राजेश्वर दास महाराज की तेरहवीं का कार्यक्रम परिपाटी के अनुसार संत समाज की उपस्थिति में विधि पूर्वक मठिया प्रांगण में संपन्न हुआ.
इस मौके पर महाप्रसाद भंडारे में नगर सहित दूरदराज क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान मंदिर को प्राकृतिक फूलों द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
इस मौके पर श्री महाकालेश्वर रामानुज आदर्श संस्कृत महाविद्यालय सहतवार के प्राचार्य अखिलेश कुमार राय, डॉक्टर शंभू नाथ सिंह , दिलीप तिवारी, समाजसेवी अजय सिंह ,राजेश्वर सिंह, संजय पांडे बबलू , राजकुमार वर्मा , दीपक सिंह, दिलीप गुप्ता, जागेश प्रसाद, विजय सिंह, बबलू सिंह, रंजन सिंह, नरेंद्र पांडे, श्रीराम सिंह, हरिशंकर पांडेय, कमलेश प्रसाद, पूर्व सभासद नारायण जी इत्यादि मौजूद रहे.
(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)