

बलिया। रविवार को प्रातः 11 बजे जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, (उप्र) के कुलपति प्रो. योगेन्द्र सिंह ने जिले के सभी वित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राचार्यों संग बैठक की.
श्री सिंह ने कहा कि जिले का यह विश्वविद्यालय संवैधानिक रूप से पूरी तरह अस्तित्व में आ चुका है. रजिस्ट्रार एवं वित्त अधिकारी की नियुक्ति हो चुकी है. स्नातक प्रथम वर्ष 2017 की परीक्षा जनानायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा कराए जाने का प्रयास किया जायेगा. शासन ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलसचिव ओमप्रकाश को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलसचिव पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है. साथ ही जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव पद पर अरुण कुमार यादव को नियुक्त किया गया है. इससे पहले श्री यादव चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के उपकुलसचिव पद पर कार्यरत थे.

इसी क्रम में पूर्ण स्व वित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई. बैठक में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के नवनियुक्त कुलपति को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. संघ की बैठक 22 जनवरी को फिर होगी. बैठक में स्व वित्तपोषित शिक्षकों को अधिकाधिक अधिकार हेतु विश्वविद्यालय से अपेक्षा की गई. बैठक में डॉ. शशिप्रकाश सिंह, डॉ. वन्दना पाण्डेय, डॉ. वीरेन्द्र यादव, तेज प्रकाश पाण्डेय, सुदेश सौरभ आदि उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता डॉ. गोपाल लाल तथा संचालन अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्र प्रताप तिवारी ने किया.