बलिया लाइव न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पीच इन पार्लियामेंट बाई चंद्रशेखर द ग्रेट नामक पुस्तक की प्रति भेंट की. मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के संसदीय भाषणों पर आधारित है यह पुस्तक.
इसे भी पढ़ें – साहस, शौर्य एवं संवेदना के प्रतीक थे चंद्रशेखर
बलिया के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे – प्रधानमंत्री
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नीरज शेखर एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू और यशवंत सिंह के साथ यह पुस्तक भेंट करने के लिए प्रधानमंत्री निवास पर पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने चंद्रशेखर को संसदीय परंपरा का शिखर पुरुष बताया और कहा कि उनका आचरण अनुकरणीय है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि वे बलिया जिले के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.