रेवती(बलिया)। स्थानीय ब्लाक के ड्वाकरा हाल में ग्राम पंचायत अधिकारी चन्द्र किशोर राम के अवकाश ग्रहण करने पर विकास खण्ड कर्मियों ने उन्हे अटैची, अंगवस्त्रम, पुस्तक, छाता व छड़ी देकर सम्मान पूर्वक विदाई दिया.
बीडीओ वीरभानु सिंह ने कहा कि चंन्द्र किशोर जी अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा सजग रहे तथा इनका कार्यकाल बेदाग रहा है. इन्हे जो भी जिम्मेदारी दी जाती थी पूरी ईमानदारी से समय से पूरा करते थे. इनकी कमी हमे हमेशा खलती रहेगी.
एडीओ पंचायत कविन्द्र नाथ राय ने कहा कि इनका सहयोग हमें बराबर मिलता था. एक सहयोगी के रूप मे इनके कार्य को हम लोग सदैव याद रखेंगे. इनके अनुभव व कार्य का लाभ परिवार के लोग अवश्य उठायेंगे.
समारोह को ग्राम पंचायत अधिकारी हर्ष श्रीवास्तव, रवि वर्मा, कमलेश यादव, तेज बहादुर भारती, रोजगार सेवक मदन यादव,ज्ञान सिंह, नारायण सिंह आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता प्रमोद कुमार गुप्ता व संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार यादव ने किया.