बैरिया(बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर पुलिस ने रविवार को तीन पिकप पर लदे कुल 14 दुधारू गाय, दो बछिया, आठ बछड़ा बरामद किया. इसमें दो गाय मृत मिली. चांदद दियर पुलिस चौकी प्रभारी मायापति पांडेय अपने दल बल के साथ रविवार को चौक के आसपास चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान बैरिया की तरफ से आ रही तीन पिकप के चालक पुलिस को देख गाड़ियों की गति तेज कर भागने लगे. घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों गाड़ियों व चालकों को दबोच लिया. गिरफ्त में आए बांसडीह रोड कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर पिपरपाती निवासी गुड्डू चौरसिया, मांझी थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी उजैर, बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर निवासी नौसाद आलम को पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत चालान कर दिया गया.