शिक्षा के निजीकरण के लिए केंद्र दोषी  – नारद

बलिया। पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक नारद राय ने शिक्षा के निजीकरण के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है. कहा है कि निजीकरण नीति के कारण ही शिक्षा पूंजीपतियों के हाथ में चली गई है. पूंजीपति शिक्षण संस्थान खोलकर अभिभावकों से प्रवेश परीक्षा तथा अन्य मद में मोटी रकम वसूल रहे हैं.

श्री राय मंगलवार को नगर विधानसभा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुआ एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बसरिकापुर में बच्चों को अपने तरफ से स्कूल बैग वितरित करने के बाद बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा से मिलने वाला संस्कार व्यक्ति के अंतिम दिनों तक काम आता है. उन्होंने शिक्षा के निजीकरण से उपजी खाई को बांटने पर जोर दिया. श्री राय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साढ़े चार साल में किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया. कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए संकल्पित हैं. इस मौके पर जिला सचिव शशिकांत सिंह, नगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय, उपाध्यक्ष जमाल आलम, बसरिकापुर के ग्राम प्रधान सुभाष यादव, एबीआरसी अब्दुल अव्वल, विद्यासागर, ओम प्रकाश राय, श्रीकांत दुबे, विजय प्रकाश आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’