सेंटर पर जांच करने पहुंची संदिग्ध महिला दरोगा व उसके साथ आए तीन को पुलिस ने लिया हिरासत में

रसड़ा(बलिया)। नगर स्थित श्रीनाथ बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इण्टरमीडिएट रसायन विज्ञान परीक्षा में जांच कर रही फर्जी महिला दरोगा समेत तीन युवकों को पुलिस हिरासत लेकर में जांच में जुटी है. चितबड़ागांव थाना के नगपुरा निवासिनी रंजना भारती पुत्री हीरालाल अपने भाई कौशल कुमार, पति मऊ जनपद के हलधरपुर थाना के एकबालपुर निवासी मिथलेश कुमार एवं ममेरे भाई मऊ जनपद के हलधरपुर थाना के करौत निवासी संदीप कुमार पुत्र हरेन्द्र रामनगर के साथ श्रीनाथ बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर बुलेट एवं स्कूटी गाड़ी से पहुंचकर सीधे परीक्षा कक्ष में जाकर आधा दर्जन लड़कियों का प्रवेश पत्र ले लिया. लड़कियों से पैसा की मांग करने लगी. कक्ष निरीक्षक द्वारा विरोध करने पर दरोगा महिला रंजना भारती ने कहा की यहां नकल की शिकायत मिली है. मैं प्रधानाचार्य से बात करूंगी. प्रधानाचार्य रणधीर सिंह को शक होने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दिया. पुलिस ने तीन युवकों समेत महिला दरोगा को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है. महिला दरोगा के रजिस्टर पर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों की सूची थी. जिसमे टिकादेवरी स्थित शिव प्रासाद गुप्त इण्टर कालेज, सिद्दिकिया इण्टर कालेज कोटवारी शिवानन्द इण्टर कालेज अमहर उत्तर पट्टी, राम सुंदर दास चौकारी चिलकहर, इमामिया इण्टर कालेज रसड़ा सहित अनेक विद्यालयों का निरीक्षण किया था. पुलिस में अपने आप को बता कर जांच कर रही थी. कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया की जांच पड़ताल की जा रही है. कार्यवाही की जायेगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE