सिकंदरपुर(बलिया)। जब से भाजपा की सरकार केंद्र व प्रदेश में बनी है, काफी हद तक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. लोगों की बुनियादी समस्याओं के प्रति केंद्र व प्रदेश सरकार की भाजपा सरकार काफी संवेदनशील है. सबका साथ सबका विकास यह नारा चरितार्थ हो रहा है. उक्त बातें ग्राम मेऊली में लगी चौपाल में लोगों की समस्या सुनने के बाद सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कही. कहा कि अस्सी हजार प्रोफ़ेसर फर्जी पकड़े गए हैं. यह भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना नहीं है तो क्या है ? प्रधानमंत्री ने सबका आधार लागू कर इतिहास रचने का कार्य किया है. चौपाल में नहरों में पानी का मुद्दा छाया रहा. प्रधान रंजीत यादव के कहने पर सांसद ने 25 केवी का ट्रांसफार्मर व तराजपाली माइनर पर पुलिया का निर्माण का आश्वासन दिया. इस मौके पर समाजसेवी सुनील कुमार सिंह, देवनाथ यादव, सुनील सिंह, मिंटू सिंह, विजय गुप्ता, राजेश यादव सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.