बकुल्हा रेलवे लाइन से जय प्रकाश नगर तक बनेगी सीमेंटेड सड़क

बैरिया, बलिया. बकुल्हा रेलवे लाइन से रामपुर कोडरहा ढाला तक सीमेंटेड सड़क बनेगी, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 करोड़ 72 लाख 63 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं. यह सीमेंटेड सड़क बकुल्हा रेलवे लाइन से से चांद दीयर पुलिस चौकी होते हुए जयप्रकाश नगर तक जाएगी.

 

 

बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पत्र लिखकर धन स्वीकृति की सूचना दी है.

 

 

 

सुरेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि बकुल्हा संसार टोला तटबंध को सीमेंटेड सड़क बनाया जाएगा जो बकुल्हा रेलवे लाइन से रामपुर कोडरहा ढाला तक बनेगा. इसके लिए इस तटबंध की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी. विधायक ने कहा कि एक दर्जन और नई सड़कों का निर्माण की मंजूरी जल्द मिलेगी, इसके लिए प्रस्ताव को उचित प्रक्रिया के साथ वित्तमंत्री को भेजा गया है.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’