गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ ने संपादित कराई परीक्षा

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह के नियंत्रण स्थापित गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ टीएमसी के देखरेख में 25 जुलाई को जनपद के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विषय संस्कृत एवं अंग्रेजी की परीक्षा संपन्न कराई गई.

BSA_1.jpg

इसे भी पढ़ें – लापरवाह शिक्षकों पर गिर रही बीएसए की गाज

दो दिन में निबटा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

उत्तर पुस्तिकाएं का ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 27 तथा 28 जुलाई को मूल्यांकन कार्य किया गया. नगर शिक्षा क्षेत्र की उत्तर पुस्तिकाएं दुबहड़ शिक्षा क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर भेजे गए और यहां दो दिनों में समस्त उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संपन्न हुआ. मूल्यांकन कार्य के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार के देखरेख में प्राथमिक शिक्षा के लिए 18 टेबल तथा उच्च प्राथमिक शिक्षा 6 के अंतर्गत कक्षा 6 7 व 8 के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए छह  टेबल लगाए गए.

इसे भी पढ़ें – बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता से बीएसए हतप्रभ

सुबह 8.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक चला मूल्यांकन

नगरा शिक्षा क्षेत्र में 162 प्राथमिक विद्यालय तथा 45 उच्च प्राथमिक विद्यालय इसके लिए प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक मूल्यांकन कार्य के लिए सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4:00 बजे तक चला. मूल्यांकन कार्य ब्लॉक संसाधन केंद्र के अब्दुल, विद्यासागर गुप्त, श्रीकांत दुबे, ओम प्रकाश राय, विजय प्रकाश के देखरेख में संपन्न हुआ.

इसे भी पढ़ें  – गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बीएसए का जोर

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’