आकाशीय वज्रपात, भैंस की हुई मौत
बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरौनी ( बांध ) निवासी अशोक यादव पुत्र स्व० राजा यादव नित्य की भांति बस्ती की अन्य भैंसों के साथ अपनी भैंसों को चराने खीरूछपरा नंबरी दियारे में लेकर गए थे. मंगलवार को सुबह- सुबह लगभग नौ बजे तेज बारिश के चलते भैंसों को छोड़कर चरवाहे थोड़ी दूर आबादी क्षेत्र में आकर छिप गए. थोड़ी ही देर बाद तीव्र वज्रपात की चपेट में आने से अशोक यादव की भैंस मौके पर ही मर गई.
बताया जा रहा है कि अभी पंद्रह दिन पहले ही भैंस बच्चा दी थी और 5-6 लीटर दूध देती थी जिससे अशोक यादव के परिवार का खर्च चलता था. भैंस मर जाने से परिवार पर ही वज्रपात हो गया है.