
बांसडीह, बलिया. बाल विकास परियोजना विभाग ने मंगलवार को ब्लॉक परिसर में सुपोषण दिवस का आयोजन किया.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर सुपोषण दिवस का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम में बोलते हुए केतकी सिंह ने कहा की गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए. महिलाओं को नियमित टीकाकरण के साथ ही अच्छे खानपान का प्रयोग करना चाहिए. बाल विकास विभाग पौष्टिक आहार व सामान महिलाओं व किशोरियों को वितरण कर रहा है जिससे उन्हें लाभ मिलेगा.
केतकी सिंह ने तीन दर्जन महिलाओं को गोद भराई की रस्म अदा किया. उन्हें विभाग के पौष्टिक आहार के किट दिया.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम मे मनोहारी गीत व नाटक प्रस्तुत किया. सीडीपीओ लीना कुमारी ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी. इस मौके पर डा विनोद सिंह, अरूण सिंह, अर्चना सिंह, प्रियंका चौहान, कंचन यादव आदि थे.
(बांसडीह से रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)