प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में मनाया अलौकिक रक्षा बंधन‌ का त्यौहार

रेवती. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बैरिया केन्द्र‌ तत्वावधान में रेवती बस स्टैण्ड के समीप स्थित केन्द्र पर मंगलवार‌ दिन‌‌ प्रभु प्रेम और जनजागृति सेवा के तहत अलौकिक रक्षा बन्धन‌ का त्यौहार मानव सेवा भाव के रूप में मनाया गया.

 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बैरिया शाखा की मुख्य संचालिका पुष्पा दीदी ने कहा कि मानव प्रेम से बड़ा कोई प्रेम नहीं होता है. आज जरुरत है हम सभी लोग आपस में परिवार की तरह रहें और छोटी छोटी समस्याओं को नजरअंदाज कर आपस में प्रेम और सौहार्द्ध का वातावरण बनाएं.

 

राजयोगिनी बी. के.पुष्पा बहन ने कहा कि आज विश्व के 140 देशों में हमारा संस्थान कार्य कर रहा है. कहा कि जब मन स्वस्थ रहेगा तो तन भी स्वस्थ होगा. सन 1936 में दादा लेखराज द्वारा शुरू किया गया प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य शाखा 1950 में माउंट आबू में स्थापित हुई. आज 18 हजार केन्द्र संचालित हैं. कहा कि यह संस्थान जीवन जीने की कला सिखाता है.

 

रेवती केन्द्र की संचालिका समता दीदी ने कहा कि आज बहनों के साथ साथ भाइयों के भी रक्षा की जरुरत है. जो परमपिता परमात्मा शिव बाबा ही सभी की रक्षा करेंगें. इसलिए यह पावन पर्व परमात्मा की सानिध्य में मनाया जा रहा है. ताकि पूरा देश सुख समृद्धि के साथ सुरक्षित रहे.

 

इस दौरान अजय भाई, नीलम बहन, बहन शैल कुमारी, प्रियंका बहन ,अनिल भाई, भोला भाई,सुनील भाई, राजू भाई, सोनु भाई, सहित दर्जनों भाई बहनों के साथ स्थानीय कई गणमान्य भाई बहन उपस्थित रहे.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’