मनाई गई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रथम विधायक बलिया सदर पं. राम अनन्त पाण्डेय की जयंती

Celebrated the birth anniversary of freedom fighter and first MLA Ballia Sadar Pt. Ram Anant Pandey

मनाई गई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रथम विधायक बलिया सदर पं. राम अनन्त पाण्डेय की जयंती

 

बलिया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक बलिया सदर पं. राम अनन्त पाण्डेय की 119 वीं जयंती समारोह महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया.

इस दौरान सैकड़ों गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वक्ताओं ने पंडित जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर व्यापक प्रकाश डाला. त्रयंबक पाण्डेय ने बताया कि पं. जी देश की आजादी के लिए जीवन भर संघर्ष करते हुए अनेकों बार जेल यात्रा किए, जिसके फलस्वरूप देश आजाद हुआ और हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं,

वहीं दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का अलख जगाने का संकल्प दुहराया गया,
1952-1957 तथा 1962-1967 तक बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे. अपने कार्यकाल में अति महत्वपूर्ण कार्य कराए तथा समाज को स्वस्थ दिशा-निर्देश देते रहे. वह जीवन पर्यन्त ईमानदारी, सादा जीवन और उच्च विचार के प्रतिमूर्ति बने रहे.

इसके अलावा पं. राम अनन्त पांडेय जी कई शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक और प्रबन्धक भी थे, जो कि आज भी अनवरत चल रही हैं.

पं. राम अनन्त पाण्डेय जी को 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के द्वारा ताम्रपत्र से नवाजा गया था .
इस दौरान पं. राम अनन्त पाण्डेय पौत्र आदित्य पाण्डेय ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से त्रयंबक पाण्डेय, आयुष पाण्डेय, देवता नन्द पाण्डेय, सुनील सिंह, अतुल पाण्डेय, ज्ञानेंद्र मणि त्रिपाठी, सुधांशु सिंह, हिमांशु कुमार, अमन मौर्य, सुजीत यादव, मुकुल चौरसिया, आतिफ अली आदि लोग मौजूद रहें.

  • केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’