पालिथीन मुक्त दिवस के रूप में मनायी गांधी जयंती

सहतवार: नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी औरअर्द्धसरकारी संस्थानों मे महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी. इसे स्वच्छता और पालिथीन मुक्त दिवस के रूप मे मनाया गया.

नगरपंचायत सहतवार कार्यालय में अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव और अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकजसिह ने बापू के तैलचित्र पर फूल चढ़ाकर नगर पंचायत को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त रखने की लोगों को शपथ दिलायी.

इसके अलावा सहतवार थानाध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी, चौकी इन्चार्ज प्रमोद सिंह, एसआई ओमप्रकाश पाण्डेय, दूजा देवी महाविद्यालय रजौली- सहतवार के प्राचार्य डा. पंकज सिंह ने बापू के सिद्धांतों पर चलने की अपील की.

वहीं प्राथमिक विद्यालय महाधनपुर के प्रधानाध्यापक अमित उपाध्याय, एसडी कान्वेन्ट स्कूल बिसौली के प्रबन्धक सूर्यदेव सिंह और डा हस्तराज सिंह ने महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डाला.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’