शांति से मनाए त्योहार, एसपी देंगे इनाम – सीओ श्रीराम

रसड़ा (बलिया) | कोतवाली परिसर में दुर्गापूजा एवं मोहर्रम  त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई.

इसे भी पढ़ें – सोनाडीह की भगवती ने किया था महाहनु का वध

बैठक में दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों ने मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में पानी न होने की शिकायत की. साथ ही पर्याप्त मात्रा बिजली आपूर्ति की भी मांग की. कमेटी के सदस्यों ने शान्ति सद्भाव कायम रखने के सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मुहर्रम के दिन मूर्ति विसर्जन नहीं किया जाएगा. उपजिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने के लिए शासन प्रशासन अपनी ओर से हर सहूलियत देने को तैयार है.

इसे भी पढ़ें – हैं धन्य जवान वो अपने, धन्य है उनकी जवानी

क्षेत्राधिकारी श्रीराम ने कहा कि पूजा एवं मोहर्रम शान्ति से मनाने वाली समिति को पुलिस कप्तान द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा और सम्मान दिया जायेगा. असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. कहा कि कोई भी असमाजिक तत्व दिखे तो तत्काल पुलिस को सुचना दें. मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी की समस्या नहीं होने दी जायेगी. इस मौके पर नपा अध्यक्ष वशिष्ठ नरायन सोनी, कोतवाली प्रभारी डीके चौधरी, लाल साहब गौतम, धर्मेन्द्र कुमार, राम सिंह यादव, धर्मेन्द्र यादव, मेला कमेटी के अध्यक्ष  प्रकाश नारायण,  मुजतबा हुसेन, विशाल चौरसिया, दीना नाथ सिंह, बनारसी वर्मा, अंजनी पाण्डेय, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें – अब सीएचसी पर चिकित्सक की तैनाती की भी मांग

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’