शान्ति पूर्ण माहौल में मनाएं होली, कहीं गड़बड़ देखें तो दें सूचना

रेवती (बलिया)। होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक स्थानीय थाना प्रांगण में शुक्रवार के दिन बैरिया एसडीएम राधेश्याम पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई. श्री पाठक ने कहा कि कोई भी व्रत या त्यौहार आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाना श्रेयस्कर होता है. कहा कि होली रंग और गुलाल का त्यौहार है. समय बदलने के साथ ही लोग रंगों में केमिकल होने की वजह से इसे परहेज कर रहे हैं. इसलिए जो नहीं चाहता है उस पर रंगों का प्रयोग न करें.

कीचड़, गोबर की होली बीते जमाने की बात हो गई है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार के दिन होली का त्योहार है. इस दिन मुस्लिम बंधु विशेष रूप से जुमे की नमाज अता करते हैं. इसलिए इसे भी ध्यान रखें रखें ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो. कहा की होली गीत ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से गाने के लिए इसका परमिशन लेना होगा. आप लोग भी असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. ऐसे तत्व की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने थानाध्यक्ष रेवती को डीजे धारकों को नोटिस भेजने के लिए निर्देशित किया. साफ-सफाई के लिए उपस्थित नगर पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया. होलिका दहन होली के 1 दिन पूर्व सायं 7 बजे होगा. अगर कहीं कोई दिक्कत हो उसे तत्काल दूर करें. बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय”कनक”, भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह, प्रधान धनजी यादव, अलाऊदीन, मनोज पासवान, अशोक जी, अनिल राम, सुशील सिंह, अमीरूल्लाह अंसारी, शंभूकांत तिवारी, समसुल अहमद, मोहम्मद शमीम, डब्लू तिवारी, ज्ञानचंद जी, रमजान जी, शौकत अली खान, ज्ञानेंद्र वर्मा, मौलाना अलाउद्दीन, राकेश यादव, एसआई भालचंद यादव, सतीश सिंह, कांता पाल आदि मौजूद रहे. संचालन थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’