होली का त्यौहार सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाएं

रेवती (बलिया)। बुधवार को रेवती थाना प्रांगण में होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक एसडीम बांसडीह राधेश्याम पाठक एवं एसडीएम बैरिया अखिलेश मिश्र के संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम द्वय ने कहा कि चुनावी महौल खत्म ऐसे में बिना किसी वैमनस्व के होली का त्यौहार आपसी भाईचारा एवं सौहार्द पूर्ण मनाएं.

अधिकारी द्वय उपस्थित लोगों को चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि होली में खासकर युवा मदिरापान, भांग आदि का सेवन न करें. मुस्लिम बंधुओं पर रंग गुलाल न डालें. नगर पंचायत कर्मियों को साफ-सफाई की व्यवस्था के प्रति निर्देशित करते हुए कहा कि होलिकादहन निश्चित स्थान पर करें. समाज व परिवार के सामंजस्य से होली मनाएं.

कहा कि अगर कहीं कोई नेगेटिव बात दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय पुलिस द्वारा 11 डीजे संचालकों को त्यौहार वाले दिन बिना अनुमति के डीजे प्रतिबंध का नोटिस दिया गया. इस अवसर पर एसओ शशिमौलि पाण्डेय, एसआई विजय प्रकाश मौर्य, अतुल पाण्डेय बबलू, प्रधान विजय प्रताप सिंह,  मनोज जी, शंकर यादव, राम कुमार यादव, सुभाष पासवान, शिवमुनि गोड़, फेंकू उपाध्याय, सभासद मोहम्मद रमजान, शमसुल अहमद, रघुनाथ पासवान, पति राम यादव, धनजी यादव आदि रहे. संचालन सीओ बैरिया त्रयंबक नाथ दुबे ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’