बलिया। निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार का सम्मान समारोह विकास भवन सभागार में हुआ. इस अवसर पर विकास भवन के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने ढ़ेर सारे प्यार के साथ माल्यार्पण कर उनको विदाई दी. सम्मान समारोह में करीब दर्जन भर अधिकारियों ने अपने संबोधन में निवर्तमान सीडीओ की कार्यशैली की तारीफ की. विभिन्न कर्मचारी संगठनों की ओर से मोमेंटो देकर उनको सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शशिमौली मिश्रा, परियोजना निदेशक राज कुमार त्रिपाठी, गौरीशंकर राम, अविनाश उपाध्याय सच्चिदानंद वर्मा, चंद्रशेखर यादव सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे.