मीरा पाठक की माने तो ओडीएफ गांव घोषित होने को है तैयार नगवा

cदुबहर (बलिया)। स्वच्छ भारत अभियान एवं नमामि गंगे योजना के तहत गांव में बन रहे शौचालय एवं साफ-सफाई का जायजा लेने के लिए रविवार की सुबह अचानक बलिया के मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार द्वारा बनवाए गए शौचालय का मौके पर जाकर मुआयना किया. वही ग्रामीणों को इकट्ठा कर उन्हें बताया कि शौचालय का परिवार की सभी लोग प्रयोग करें, शौचालय का प्रयोग करने से लोग बीमारियों से हमेशा बचे रहेंगे. खुले में शौच करने की आदत हम सभी को बदलनी होगी. तभी जाकर के इस देश को पूर्ण रुप से स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है.

इस मौके पर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक एवं ग्राम पंचायत अधिकारी रविंद्र चौरसिया ने बताया कि ग्राम पंचायत नगवा को शासन द्वारा 1020 शौचालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त था. जिसमें से 900 शौचालय बनकर तैयार हैं. जिसका लोग उपयोग भी कर रहे हैं. बाकी शौचालय का निर्माण प्रगति पर है, जिसे हर हाल में 30 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि युवाओं की टोली बनाकर लोगों को शौचालय का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया जाय. इससे होने वाले स्वास्थ्य संबंधी फायदे के बारे में बताया जाए. इस मौके पर डीपीआरओ राकेश कुमार यादव, एडीओ पंचायत दयाशंकर यादव, शंभू पाठक, जितेंद्र, हरिराम पाठक, खन्नु पाठक, मनू पाठक, राजा राम, संतोष गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे.

इसी क्रम में नगवा गांव के ग्राम प्रधान मीरा पाठक ने शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव को ओडीएफ गांव घोषित करने की मांग जिले के उच्चाधिकारियों से की है. उन्होंने कहा कि गांव में लक्ष्य के सापेक्ष शौचालय लगभग  बन करके तैयार हैं. लोग इसका प्रयोग भी कर रहे हैं और गांव के साफ सफाई के लिए युवाओं तथा महिलाओं की टोली लोगों को जागरूक करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’