बेल्थरारोड, बलिया. क्षेत्र के बासपार बहोरवा रोड की सड़क के गड्ढे में तब्दील होने व जलजमाव की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद प्रशासन शनिवार को एक्शन मोड में आ गया. और सीसी सड़क बनने का निर्माण कार्य शुरू हो गया. जिससे लोगों में खुशी व्याप्त है.
पूर्व में इस सड़क के निर्माण के लिए जिला पंचायत सदस्य वार्ड नम्बर 24 दिनेश यादव (फौजी) ने तहसील दिवस पर अधिकारियों को पत्रक के माध्यम से रोड मरम्मत कराने के लिए अवगत कराया. वहीं ग्राम प्रधान कन्हैया लाल माली एवं शाहिद समाजवाद ने पत्राचार कर सड़क निर्माण के लिए काफी प्रयास किया.
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक धनंजय कनौजिया द्वारा अपने कार्यकाल में इस सड़क के निर्माण के लिए धन स्वीकृत कराया था. जिसका टेंडर भी पड़ गया था. लेकिन विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने के कारण रुक गया. आज समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों के पहल पर सड़क का सीसी छततनिर्माण कार्य शुरू हो गया. सड़क के बन जाने के बाद लोगों को अब दुष्वारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)