रेवती, बलिया. सीबीएसई हाई स्कूल की परीक्षाएं विभिन्न विद्यालयों में बुधवार की सुबह से शुरू हो गईं. क्षेत्र अन्तर्गत सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. परीक्षार्थियों के बीच परीक्षा को लेकर उत्साह देखने को मिला.
इसी क्रम में रेवती स्थित सीबीएसई हाई स्कूल के परीक्षा केन्द्र मन:स्थली एजुकेशन सेण्टर पर भी परीक्षाएं शुरू हो गयी. विद्यालय गेट के अन्दर परीक्षार्थियों को प्रवेश से पहले शिक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों की गहनता के साथ चेकिंग के उपरान्त अन्दर प्रवेश दिया जा रहा था. इस बीच कोविड नियमों के ध्यानार्थ परीक्षा हाल में प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों के लिए मास्क अनिवार्य था. जिन परीक्षार्थियों ने किसी कारण वश मास्क नहीं पहना था. ऐसे परीक्षार्थियों को विद्यालय प्रबन्धन द्वारा मास्क उपलब्ध कराते हुए गेट के अन्दर प्रवेश दिया जा रहा था. केन्द्र व्यवस्थापक चन्द्रमोहन मिश्र ने सातारा कि हाई स्कूल की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान कुल 361 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 349 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. बारह परीक्षार्थी ने किन्हीं कारणवश अनुपस्थित रहे.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)