
–बालिका वर्ग का फाइनल बीएनएस वाराणसी व आर्मी स्कूल प्रयागराज के बीच
-बालक वर्ग के फाइनल मैच में पहुंची एमजेआरपी गाजीपुर
नरहीं, बलिया. जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव में चल रही सीबीएसई क्लस्टर फाइव वॉलीबाल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग का खिताबी मुकाबला बीएनएस इंग्लिश स्कूल वाराणसी और आर्मी पब्लिक स्कूल प्रयागराज के मध्य खेला जाएगा।
बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बीएनएस इंग्लिश स्कूल वाराणसी ने डालिम्स रोहनिया वाराणसी को 25-17, 26-24, 25-14 से एवं दूसरे सेमीफाइनल में आर्मी स्कूल प्रयागराज ने पतंजलि स्कूल प्रयागराज को 25-11, 25-14, 25-18 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
बालक वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में एमजेआरपी गाजीपुर ने माउंट लिटेरा जौनपुर को 25-13, 25-12 दूसरे क्वार्टर फाइनल में बीएनएस वाराणसी ने सनबीम गाजीपुर को 25-10, 25-14 से तीसरे क्वार्टर फाइनल में सन फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल नंदगंज ने कैंब्रिज इंटरनेशनल गाजीपुर को 25-10, 25-21 व चौथे क्वार्टर फाइनल में जेएस पब्लिक स्कूल चंदौली ने देवस्थली विद्यापीठ वाराणसी को 25-21, 26-24 से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन द्वारा नामित सुनील राय, अंजनी पांडे, शिवाजी सिंह, शेषनाथ कुशवाहा, राकेश त्रिपाठी, देवेंद्र यादव, फूलचंद गुप्ता, धनंजय राय के अलावा अभिषेक राय, राम कुमार यादव, दीपक चौधरी, अनूप राय व पवन पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई । सीबीएसई द्वारा नामित पर्यवेक्षक विजय राय ने प्रतियोगिता आयोजन का नेतृत्व किया।
इस दौरान केशरी नंदन त्रिपाठी, बृज कुमार सिंह, डॉ धर्मात्मानंद, एमडी तुषरानंद, उपक्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, सरदार मोहम्मद अफजल, एवरी के बघेल, अरुणेंद्र मिश्रा, राजू खान, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे । प्रतियोगिता का संचालन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के नीरज राय ने किया ।
(नरही संवाददाता विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)