दिल्ली/वाराणसी/बलिया। सीबीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इस साल परीक्षा के लिए 17,74,299 छात्रों ने आवेदन किया था. जिसमें से 17,61,078 उपस्थित हुए थे. इसमें 16,04,428 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.1% है, जिसमें त्रिवेंद्रम 99.85%, चेन्नई 99%, अजमेर 95.89%, पंचकुला 93.72%, प्रयागराज 92.55%, भुवनेश्वर 92.32 %, पटना 91.86%, देहरादून 89.04%, दिल्ली 80.97%, गुवाहाटी 74.49% परिणाम रहा। आपको बता दें कि 13 टॉपर्स के नाम सामने आए हैं, जिनमें से 7 लड़के और 6 लड़किया हैं.
सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा में संयुक्त रूप से प्रयागराज परिक्षेत्र में आने वाले जौनपुर जिले के सैंट पैट्रिक स्कूल के योगेश कुमार गुप्ता 499 अंकों के साथ प्रथम आए हैं. वहीं, चंदौली जिले के सनबीम मुगलसराय के छात्र गौरव सिंह ने 498 अंकों के साथ देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के आए परीक्षाफल में क्षेत्र के आवासीय एलएन नेशनल स्कूल, सिकंदरपुर ( बलिया) के छात्रों ने परचम लहराते हुए शत प्रतिशत रिजल्ट देकर क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया. विद्यालय के एमडी नियाज अहमद ने उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. श्रेया तिवारी 94.3, संजू वर्मा 92.5, शालिनी गुप्ता, हसनैन अहमद अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है. इसी क्रम में क्षेत्र के इनक्रेडिबल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतर परिणाम लाया. कुल 44 बच्चों में सभी ने परीक्षा उत्तीर्ण किया है. सुनील कुमार 90 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं प्रकाश चौहान 89 प्रतिशत, सत्यम ओझा 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किए. विद्यालय के प्रबन्धक अजय कुमार मिश्रा ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी.
मनस्थली एजुकेशन सेन्टर, रेवती (बलिया) के सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा. विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी शीर्ष छात्र छात्राओं में अंजली यादव 94 प्रतिशत, पुनीत सिंह 93.2 प्रतिशत,अंकिता सिंह 93प्रतिशत, हर्ष राज सिंह 92.8 प्रतिशत, काजल वर्मा 92.8प्रतिशत, शैलजा 92.4 प्रतिशत, रविशंकर पांडेय 91.6 प्रतिशत, निखिल कुमार 90.8 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया. विद्यालय के प्रबंधक डा. अरुण प्रकाश तिवारी व प्रधानाचार्य डा. राजीव कुमार पांडेय ने सफल रहें छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाई. राहुल राज व तनीषा गुप्ता ने सफलता का श्रेय दिया माता-पिता को.
शेमुषि विद्यापीठ रेवती, बलिया में 97.8 अंक लेकर अव्वल रहें छात्र राहुल राज के पिता बैजनाथ चौरसिया रेवती इंटर कालेज में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. इनकी माता मीना देवी गृहणी है. राहुल राज ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, विद्यालय तथा कड़ी मेहनत बताया. इसी क्रम में 97 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं तनीषा गुप्ता के पिता भरत गुप्ता बैरिया क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. माता पूनम गुप्ता गृहणी है. तनीषा गुप्ता ने भी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा विद्यालय परिवार के साथ कड़ी मेहनत बताया.