सीबी मिश्र पीसीसी सदस्य निर्वाचित

बैरिया (बलिया)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र को पीसीसी सदस्य निर्वाचित किया गया. जिस बात को लेकर बैरिया विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. कांग्रेस के बैरिया विधान सभा कैम्प कार्यालय पर बैठक कर कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व और सीबी मिश्र को इसके लिए बधाई दी. वक्ता कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि वैसे भी मिश्रा जी संगठन के लिए हमेशा कार्य करते रहते हैं. नई जिम्मेदारियों के साथ संगठन को और मजबूती प्रदान करेगें. उधर प्रदेश के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डा भोला नाथ पाण्डेय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा निर्मल खत्री, प्रदेश महासचिव राजीव उपाध्याय व जिलाध्यक्ष सच्चिदानन्द तिवारी सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने बधाईयाँ दी है. उधर सीबी मिश्र ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर सहित समस्त वरिष्ठ नेताओं व शुभेच्छुवो के प्रति आभार प्रकट किया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE